Road accident : महराजगंज में मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत, एक बच्ची गंभीर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परतावल क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मठेलु अपनी पत्नी गुंजा (35), बेटी सलोनी (7) और सास अजोरा देवी (60) के साथ साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान परतावल बाजार के आगे कप्तानगंज रोड पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अजोरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुंजा और सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान गुंजा ने भी दम तोड़ दिया। सलोनी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि हादसे के संबंध में परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल